विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम को शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में 66 रन से हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी महिला चैंपियनशिप के इस मैच में, मेजबान टीम से एकता बिष्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने 8 ओवर के स्पैल में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मेहमान टीम ने अपने आखिरी के 7 विकेट केवल 7 रन पर गंवा दिए और 136 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। इंग्लैंड की टीम से केवल एक बड़ी साझेदारी देखने को मिली, जिसमें इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट और नताली स्काईवर ने 73 रन की साझेदारी की। निचले क्रम का कोई बल्लेबाजी चेज के दबाव को नही झेल पाया।
स्काईवर जब 66 गेंदो में 44 रन के स्कोर पर थी तो तब वह नॉन-स्टाईकर छोड़ पर रन आउट हो गई, उनके साथ उस वक्त इंग्लैंड की कप्तान बल्लेबाजी कर रही थी। यह रन आउट भी एकता बिष्ट द्वारा ही किया गया था।
अगले ओवर में डेनिएल व्याट कि विकेट दीप्ति शर्मा ने चटकाया जिसते बाद बिष्ट ने सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड का बाकी मध्यक्रम जल्दी-जल्दी में गिर जाएगा।
इंग्लैंड की कप्तान 39 रन पर नाबाद रही और उनका साथ निभाने के लिए कोई भी खिलाड़ी आखिरी तक टिक नही पाया।
भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे उन्होने इंग्लैंड की ओपनर बल्लेबादज एमी जोन्स को जल्द आउट कर जल्द ही इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज शाराह टेलर को 10 रन पर चलता किया। 10 ओवर में इंग्लैंड की टीम का स्कोर 27 रन पर 2 विकेट हो गया था।
दिप्ति शर्मा ने 13 ओवर की 2 गेंद में टैमी ब्यूमोंट को चलता किया, जब वह 32 रन के स्कोर पर खेल रही थी औऱ टीम का स्कोर 38 रन पर 3 विकेट हो गया था।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी, भारतीय महिला टीम की शुरूआत अच्छी रही, जहा जेमिमा रोड्रिगेज ने 58 गेंदजो में 48 रन की पारी खेली और स्मृति मंधाना ने 42 गेंदो में 24 रन की पारी खेल पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। जिसके बाद टीम के पांच विकेट केवल 26 रन बनाने में गिर गाए। जब टीम का स्कोर 95 रन पर 5 विकेट था। तब कप्तान मिताली राज ने पारी को संभालते हुए तानिया भाटिया के साथ 54 रन की साझेदारी कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मिताली ने 74 गेंदो में 44 रन की पारी खेली थी।