Sun. Jan 12th, 2025
    शिखर धवन

    आपको बता दें भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य होने वाली श्रृंखला के लिए भारतीय टीम अफ्रीका प्रस्थान कर चुकी है। भारतीय टीम इस श्रृंखला में तीन टेस्ट, छह वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि भारतीय टीम के सबसे आक्रामक और सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन पहले टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, अफ्रीका रवाना होने से पहले ही शिखर अपनी पैर में लगी चोट के कारण सहज महसूस नहीं कर पा रहे थे, जिस कारण अब टीम प्रबंधन ने उन्हें 5 जनवरी से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर बैठाने का फैसला लिया हैं, इस बात का खुलासा एक अंग्रेज़ी के नीजि अखबार ने किया हैं।

    गौरतलब हैं कि दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में 13 जनवरी से खेला जायेगा, तब तक उम्मीद की जा रही है कि धवन फिट हो जाएंगे, हालांकि पहले टेस्ट में केएल राहुल और मुरली विजय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सलामी जोड़ी के रूप में खेलते नज़र आएंगे। आपको बता दें भारत के लिए यह दौरा इसलिए भी सरल नहीं होने वाला है क्योंकि टीम को यहां एक भी अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिला, पहले से तय एक अभ्यास मैच टीम के यहां पहुंचने से कुछ दिनों पहले की रद्द कर दिया गया था।

    आपको बता दें 1991 में दक्षिण अफ्रीका का अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में फिर से प्रवेश हुआ था, जिसके बाद दोनों देशों ने 33 बार एक-दूसरे के साथ खेला है और 12 सीरीज दक्षिण अफ्रीका और भारत में समान रूप से खेली गई है।