कोलकाता, 14 मई (आईएएनएस)| म्यांमार से भारत में सोने की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए अधिकारियों ने यहां लगभग 8 करोड़ रुपये का 24 किलो सोना जब्त किया।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारी ने कहा, “छह लोग बस में कूचबिहार होते हुए मणिपुर से सिलीगुड़ी जा रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से 24.150 किलो का सोना बरामद किया गया।”
अधिकारी ने कहा कि जब्त किए गए सामान में सोने के 20 बार और सोने के 25 बिस्कुट शामिल हैं। प्रत्येक बार का वजन एक किलो, जबकि प्रत्येक बिस्कुट का वजन 166 ग्राम है। इसे मणिपुर स्थित मारेह सीमा के जरिए भारत में लाया गया था।
गिरफ्तार किए गए सभी छह लोग मणिपुर के निवासी हैं।
पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान डीआर आई ने 464 किलोग्राम को सोना पश्चिम बंगाल और सिक्किम की भौगोलिक सीमा के भीतर जब्त किया था। सोना की तस्करी बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, भूटान और यहां तक कि चीन से की गई थी। करीब 46 ऐसे मामले सामने आए थे और सोने का कुल मूल्य 145.6 करोड़ रुपये है।