नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लैंड एग्रो चिट फंड मामले में पश्चिम बंगाल के 22 अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “सात जिलों में 22 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें कोलकाता भी शामिल है।”
अधिकारी ने कहा कि मामले से संबंधित दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है।