Mon. Dec 23rd, 2024
    Bengal-BJP-Leader

    लगातार दुसरे दिन पश्चिम बंगाल से भाजपा के लिए शर्मिंदगी वाली खबर आई। रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए उनकी तारीफ़ की थी और आज एक अन्य  भाजपा नेता बीरभूम जिले के पार्टी सेक्रेटरी कलोसोना मोंडल ने ये कहा कर विवाद खड़ा कर दिया कि तृणमूल कांग्रेस मुख्य प्रतिद्वंदी नहीं है।

    कालोसोना मोंडल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा “टीएमसी कार्यकर्ताओं को नुक्सान मत पहुँचाओ, वरना आपके खिलाफ केस दर्ज हो जाएगा। टीएमसी हमारी मुख्य प्रतिद्वान्ति नहीं है, मुख्य प्रतिद्वंदी पुलिस है। टीएमसी को नुकसान पहुँचाने के बजाये पुलिस को नुकसान पहुँचाओ, फिर कुछ नहीं होगा।” उन्होंने कहा “पुलिस भ्रष्ट है, वो हमारे दोस्तों को नहीं बचाती।

    पिछले महीने, राज्य के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पुलिस पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ “झूठे” मामले दर्ज करने का आरोप लगाया था और उन्हें “उनकी वर्दी को छीनने” की धमकी दी थी।

    उन्होंने कहा था “आप हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रहे हैं। एक दिन आएगा जब हम आपकी वर्दी उतारेंगे। हम सब कुछ नोट कर रहे हैं। हम उन पैसों की भी गणना कर रहे हैं जो अदालतों में ऐसे मामलों से लड़ने के लिए खर्च किए गए हैं। बस एक बार हम सत्ता में आ गए हम उन अफसरों को ढूंढ निकालेंगे जिन्होंने हम पर झूठे केस दर्ज किये थे। उन्हें कीमत चुकानी होगी।

    दो दिन पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद का सबसे योग्य उम्मीदवार बताया था।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *