Tue. Nov 19th, 2024

    कोलकाता, 1 जुलाई (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में सोमवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर के पास उनका शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नारायणगढ़ में ब्लॉक के तृणमूल नेता गणेश भुइंया का शव सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया। उनके शरीर पर चोट के निशान थे।

    तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हत्या के पीछे ‘ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित असामाजिक तत्वों का’ हाथ है।

    जिले के एक तृणमूल नेता ने कहा, “भाजपा बंगाल में हिंसा और खून की राजनीति कायम करना चाहती है। वे क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल करने के लिए हत्याओं, लूट, बर्बरता और आगजनी का सहारा ले रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस अभी भी हर संभव तरीके से लोकतांत्र की रक्षा करने की कोशिश कर रही है।”

    उन्होंने कहा, “बंगाल में सिर्फ 18 लोकसभा सीटें जीतने के बाद वे जिस तरह से लोगों को आतंकित करने की कोशिश कर रहे हैं, वह उनका असली रंग दिखाता है। हम उनकी इस राजनीति का कड़ा विरोध करते हैं।”

    हालांकि, भाजपा नेताओं ने इन आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि तृणमूल नेतृत्व के भीतर ही किसी ने भुइंया की हत्या करवाई है।

    यह घटना हुगली जिले के वांडर रेलवे स्टेशन में एक तृणमूल नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के दो दिन बाद हुई है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *