भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की मध्यस्था से पश्चिम बंगाल की दो ईकाई- पश्चिम बंगाल टेबल टेनिस संघ और उत्तर बंगाल टेबल टेनिस संघ को एक ईकाई बना दिया गया है और इस नई ईकाई का नाम बंगाल राज्य टेबल टेनिस संघ (बीएसटीटीए) रखा गया है। महासंघ, जिसने यह एकीकरण कराया है- ने दोनों ईकाइयों को उस अपील को मंजूर किया जिसमें इन्होंने ऑल रैंकिंग और नेशनल चैम्पियनशिप में बंगाल-ए और बंगाल-बी के तौर पर दो टीमें उतारने की बात कही थी। इन दोनों टीमों का कारण राज्य में खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या है। यह सिस्टम महाराष्ट्र में उपयोग में लिया जाता है।
इसी कारण, इस समय जारी जूनियर एवं यूथ नेशनल में एक बैनर तले राज्य की दो टीमें उतरेंगी। चैम्पियनशिप के उद्घाटन के समय बंगाल की टीम ने एक झंडे तले मार्च किया था।