कोलकता, 15 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसक झड़प के मामले में तीन प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है।
मंगलवार को यहां पथराव, तोड़फोड़, बंगाल के पुनर्जागरण के स्तंभों में से एक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने और वाहनों को आग लगाने की सूचनाएं मिलीं।
दुबे ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव आयोग कॉलेज स्ट्रीट पर हिंसा के मामले में कदम उठाएगा।
उन्होंने कहा, “मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, पहले जांच पूरी होने दें।”
कलकत्ता विश्वविद्यालय परिसर व विद्यासागर कॉलेज में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई और भाजपा के कार्यकताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई थी।
घटना में तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया और दोनों ही तरफ से कई लोग झड़प में घायल हो गए।