इस्लामाबाद, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| देशद्रोह के मामले में आरोपी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के बारे में 2 मई को पाकिस्तान की विशेष न्यायालय में हाजिर होने के ऐलान के बाद अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह अपने मेडिकल बोर्ड की सिफारिश और पारिवारिक दबाव की वजह से पाकिस्तान नहीं आएंगे।
ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सदस्य और अधिवक्ता अली नवाब चित्राली ने डॉन समाचार को शनिवार की रात को बताया, “जनरल मुशर्रफ पाकिस्तान आकर न्यायालय के सामने हाजिर होने के लिए बिलकुल तैयार हैं। वह गंभीर रीढ़ की हड्डी के दर्द से पीड़ित हैं और मेडिकल बोर्ड ने उन्हें यात्रा से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा उन पर स्वास्थ्य के कारण पाकिस्तान नहीं जाने का पारिवारिक दबाव भी है। जैसा कि सब जानते हैं कि जनरल मुशर्रफ अपने जुबान के पक्के हैं, इसलिए अभी भी उनके पाकिस्तान आने की 50 प्रतिशत संभावना है।”
पूर्व राष्ट्रपति के वकील सलमान सफदर ने शनिवार को कहा था कि मुशर्रफ 1 मई को पाकिस्तान आएंगे और अगले दिन विशेष न्यायालय के सामने हाजिर होंगे।
देशद्रोह मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायालय ने मुशर्रफ को 2 मई को अदालत में हाजिर होने के लिए कहा है।
इसके पहले भी मुशर्रफ ने पाकिस्तान लौटने की घोषणा की थी, हालांकि चिकित्सा की वजह से वह असमर्थ रहे थे।