Thu. Dec 19th, 2024
    iran

    ईरान ने इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के एक बैठक के दौरान संयुक्त राब अमीरात और इजरायल के तेहरान के परमाणु कार्यक्रम के दावो को ख़ारिज किया है। आईएईए में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि काज़म घरिबदबादी ने बुधवार को इजरायल के बयान के सन्दर्भ में कहा कि “यह थोड़ा हास्यास्पद है कि जिस शासन ने सभी अप्रसार और हथियार नष्ट करने की प्रतिबद्धता को नजरंदाज किया और जन तबाही के सभी तरीके के हथियारों को विकसित किया, वह एक परमाणु अप्रसार संधि के सदस्य पर इल्जाम लगा रहा है। ईरान की परमाणु सुविधाएं और पदार्थ सभी आईएईए के नियमो के मुताबिक है।”

    ईरान पर इजरायल और यूएई के इल्जाम

    उन्होंने कहा कि “तेल अवीव को अपने सभी परमाणु हथियारों को त्यागना चाहिए और एनपीटी में शामिल हो जाना चाहिए। अपने सभी परमाणु सुविधाओं को आईएईए के नियमो के तहत लाना चाहिए।” 63 वें आईएईए जनरल कांफ्रेंस को बुधवार को संबोधित करते हुए इजराइल के प्रतिनिधि ने दावा किया कि आईएईए को ईरान के मामले के अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए।”

    उन्होंने ईरान पर परमाणु पदार्थो और छिपाने और उपकरणों को छिपाने और हटाने का आरोप लगाया है और साथ ही आईएईए के प्रभावी निरीक्षित अभियानों को नजरंदाज करने के सक्षमता को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया है।

    ईरानी राजदूत ने यूएई के राजदूत द्वारा लगाये गए आरोपों को भी गैर तार्किक और बेबुनियादी ठहराया था और आश्वस्त किया कि ईरान ने अपनी परमाणु स्थानों के निर्माण और लांच करने में उच्च मानको का उपयोग किया है।”

    यूएई के स्थायी प्रतिनिधि हमद अलकाबी ने आईएईए से ईरान की परमाणु और क्षेत्रीय गतिविधियों के खतरों और चिंताओं को जाहिर करने की तरफ एक नए दृष्टिकोण को अपनाने का आग्रह किया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *