Sat. Jan 11th, 2025
    मनीष सिसोदिया पद्मावत

    संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावत को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजपूत नेताओं के साथ देखी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कुछ अन्य राजपूत नेताओं के साथ फिल्म देखी और इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया। मनीष सिसोदिया खुद राजपूत है।

    मनीष ने फिल्म देखने के बाद कहा कि फिल्म को देखने से पहले इसका विरोध नहीं होना चाहिए था। जो लोग बिना देखे इस फिल्म का विरोध कर रहे है उन्हें एक बार फिल्म को जरूर से देखना चाहिए।

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने इस फिल्म को थियेटर में देखा है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस फिल्म में विरोध करने लायक कुछ भी नहीं है। आप मेरी मत सुनिए बल्कि खुद फिल्म देखिये।

    गौरतलब है कि पद्मावत फिल्म का विरोध करणी सेना कर रही है जिसका कहना है कि ये फिल्म राजपूत गौरव को ठेस पहुंचाती है। बुधवार को फिल्म के विरोध में करणी सेना की एक भीड़ ने गुड़गांव में एक स्कूल बस पर भी हमला किया था।

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुछ लोग खुद राजपूत होने का दावा करते है… और स्कूल बसों में पत्थर फेंक रहे है, हम ऐसे राजपूतों का बहिष्कार करते है। हिंसक प्रर्दशनों की आलोचना करते हुए मनीष ने कहा कि मैं ऐसे राजपूत लोगों का विरोध करता हूं। यह राजपूत नहीं है…. मेरे अंदर का राजपूत भी अब रो रहा है।

    इस महीने की शुरुआत में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बदलाव के साथ मंजूरी दे दी थी जिसमें “पद्मावती” से “पद्मावत” तक का शीर्षक बदला था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी करणी सेना द्वारा स्कूल बस पर किए गए हमले का जमकर विरोध किया था।