कल दोपहर को लांच हुए पद्मावती के ट्रेलर की सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता तक सबने तारीफ़ की है। इस फिल्म के ट्रेलर को लांच हुए 21 घंटे हो चुके है, यह ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में पहले स्थान पर है। इस ट्रेलर को अबतक 14 मिलियन बार देखा जा चूका है। इस ट्रेलर की सभी ने खूब सराहना की है। फिल्म में नकरात्मक किरदार निभा रहे रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है।
इस फिल्म में रणवीर सिंह सुल्तान खिलजी का किरदार निभा रहे है। फिल्म में रणवीर के साथ शाहिद और दीपिका भी है जो राजा रतन सिंह और पद्मावती के किरदार में है। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है, हर जगह भंसाली की तारीफ भी खूब हो रही है। यह फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज़ होगी।
बाहुबली के डायरेक्टर हुए पद्मावती के ट्रेलर से अचंभित
बहुचर्चित फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एस. एस. राजमौली ने पद्मावती के ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा, ‘बहुत खूबसूरत!! मास्टर शिल्पकार ने हर एक फ्रेम की उत्तम नक्काशी की है।’ आगे उन्होंने रणवीर सिंह की तारीफ़ करते हुए लिखा रणवीर सिंह खतरनाक और भयभीत करने वाले दिख रहे है फिर भी उनसे नजर नहीं हट रही है।
. @RanveerOfficial looks menacing and frightening yet can't take my eyes off him..
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 9, 2017
अन्य निर्देशकों ने भी की ट्रेलर की तारीफ
पद्मावती की तारीफ़ करते हुए तनु वेड्स मनु और रांझणा के डायरेक्टर आनंद एल राय ने लिखा इस फिल्म में प्रतिभा और भव्यता हर जगह लिखी हुई है।
Spectacular & brilliance written all over #PadmavatiTrailer 🙏#Epic 🙏@deepikapadukone @RanveerOfficial @shahidkapoor 👍https://t.co/YuYWBdReNB
— Aanand L Rai (@aanandlrai) October 10, 2017
करण जोहर ने ट्वीट करते हुए लिखा एक श्रेष्ठ ट्रेलर देखते हुए रोंगटे खड़े हो गए, लगता है रणवीर, दीपिका और शाहिद ने अपने करियर की बेस्ट परफॉरमेंस दी है।
https://twitter.com/karanjohar/status/917294346940047360
इसके साथ-साथ मधुर भंडारकर और राकेश रोशन ने भी ट्रेलर की तारीफ़ की है।
Wow what a breathtaking #PadmavatiTrailer Congrats #SLB @deepikapadukone @RanveerOfficial @shahidkapoor & team, cant wait 2 watch this epic
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) October 9, 2017
Spectacular trailer! Shows Sanjay Bhansali's passion in every frame #PadmavatiTrailer
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) October 9, 2017
बॉलीवुड में छाया रणवीर का नेगेटिव लुक
पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में पद्मावती का ट्रेलर छाया हुआ है। परन्तु सबसे अधिक बात रणवीर सिंह और उनके किरदार को लेकर हो रही है।
बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज ने इस पर ट्वीट किया है, जिसमे अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, आलिआ भट्ट, वरुण धवन, फरहान अख्तर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा, अनिल कपूर और श्रद्धा कपूर शामिल है।
Don't have words to describe the impact this trailer has #PadmavatiTrailer. Will take Indian cinema ahead
— VarunDhawan (@Varun_dvn) October 9, 2017
अमिताभ बच्चन ने पद्मावती के ट्रेलर और निर्द्देशक भंसाली की तारीफ़ करते हुए कहा उसने(भंसाली) ये कैसे किया, पद्मावती और ट्रेलर एक असाधारण दृष्टि का तोहफा है।
T 2573 – HOW DOES HE DO THIS ..?? Sanjay Leela Bhansali, 'Padmavati' and the trailer .. the gift of extraordinary vision !👏👏👏👏🙏🙏 pic.twitter.com/9UvVzEqO3Y
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 9, 2017
आलिआ भट्ट ने लिखा इस ट्रेलर के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, संजय लीला भन्साली एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है।
Blownnnnnnnn away by the #PadmavatiTrailer !!!!! Noooo words!!!!! Epic epic epic @shahidkapoor @deepikapadukone @RanveerOfficial !!!!!
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 9, 2017
अनिल कपुर ने पद्मावती के ट्रेलर को तेजस्वी और मंत्रमुग्ध कर देने वाला बताया है।
Majestic & mesmerising! https://t.co/1tCke1MRbo #SanjayLeelaBhansali @RanveerOfficial @shahidkapoor @deepikapadukone
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 9, 2017
रणवीर ने किया सभी को धन्यवाद
रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे उन्होंने पद्मावती के ट्रेलर को पसंद करने के लिए सभी का शुक्रिया कहा उन्होंने लिखा में आप सभी को तहे दिल से शुक्रिया करता हूं जो आपने ट्रेलर को पसंद किया और उसे प्यार से देखा। आगे उन्होंने कहा कि ये पूरी टीम के मेहनत, और खून-पसीने का नतीजा है, इस सब में संजय सर सबसे बड़े हक़दार है वह इस फिल्म के लिए लड़ाई लड़े, उन्होंने सहन किया और त्याग किया ये उनकी मेहनत का नतीजा है जो ट्रेलर लोगो को पसंद आ रहा है।
❤️🙏 pic.twitter.com/Iin3JreIsL
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 9, 2017
आगे रणवीर सिंह ने पद्मावती के ट्रेलर पर लिखा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था पिक्चर अभी बाकी है। इससे कहा जा सकता है कि ट्रेलर में बहुत कुछ दिखाया नहीं गया है, शायद उसे फिल्म में दिखाया जाए।