शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ दिन प्रतिदिन सुर्ख़ियों से घिरी रहती है। अभी हाल ही में हुए एक अवार्ड समारोह में शाहिद मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने अपनी फिल्म से लोगों को अवगत करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि ‘पद्मावती’ एक नेक उद्देश्य से निर्माणित की गयी है ।
शाहिद ने अपनी विवादित फिल्म के सिलसिले में कहा कि दर्शक फिल्म के दृश्य को अपने सोच विचार के अनुसार समझ रहे है। उनका यह मानना है कि लोगों को इस फिल्म के प्रति बहुत सी शंकाये है। अभिनेता ने आगे यह भी कहा कि उनके हिसाब से फिल्म में उनका कोई भी दृश्य परिवर्तित नहीं किया गया है।
संजय लीला भंसाली की पद्मावती में अहम किरदार निभा रहे, अभिनेता शाहिद ने यह तक कहा कि जब दर्शक इस फिल्म से परिचित होंगे, तो इससे दिल से महसूस किये बिना नहीं रह सकेंगे। फिल्म का उद्देश्य, बिना किसी भी आशंके के, अच्छा ही है। अक्सर ऐसा होता है, जिस क्षेत्र की किसी फिल्म में चर्चा की गयी है, वहाँ के निवासी उसका बखान तो करते है ही।
शहीद इस फिल्म में में एक राजपूत राजा के किरदार में नज़र आएंगे। राजपूत रानी, पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक दृश्य फिल्माने के दौरान, राजस्थान में फिल्म की शूटिंग भी रुकवा दी गयी थी।
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अदिति राव हैदरी भी मुखिये भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह ऐतिहासिक फिल्म 17 नवंबर, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।