लखनऊ, 8 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपनी अगली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दी है। भूमि ने रविवार को एयरपोर्ट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “मैं ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग के लिए चली।”
मुदस्सर अजीज निर्देशित और भूषण कुमार निर्मित फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी हैं।
‘पति पत्नी और वो’ 1978 में आई बी.आर. चोपड़ा की इसी नाम की फिल्म का रूपांतरण है, जो 6 दिसंबर को रिलीज होगी।
ओरिजनल फिल्म में दिवंगत अभिनेता संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने काम किया था।