Sun. Jan 19th, 2025
    मदर डेयरी पतंजलि दूध

    पतंजली नें हाल ही में बाजार में गाय का दूध लांच किया था। इस दौरान पतंजलि नें कहा था वह दूसरी कंपनियों के मुकाबले गाय के दूध को 2 रूपए कम में बेचेगी।

    इसके जवाब में अब अन्य बड़ी दुग्ध कंपनी मदर डेरी नें कहा है कि पतंजलि के आने से उनके व्यापार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    मदर डेरी के डायरेक्टर सौगत मित्र नें कहा, “हम नयी कंपनियों का स्वागत करते हैं। पतंजलि के आने से पुरे दुग्ध बाजार का साइज़ बढेगा। इससे ग्रामीण इलाकों में रह रहे किसानों को भी मदद मिलेगी।”

    जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी कंपनी अपनी कीमतों को कम करेगी तो उन्होनें कहा कि वे ना तो कीमतें बढ़ाएंगे और ना ही कम करेंगे।

    आपको बता दें कि इस समय दिल्ली में मदर डेरी का गाय का दूध 42 रुपए प्रति लीटर के भाव में आता है। पतंजलि नें घोषणा की है कि वह 40 रुपए के दाम में गाय का दूध बेचेगी।

    वर्तमान में मदर डेरी देशभर में रोजाना करीबन 7 लाख लीटर गाय का दूध बेचती है। पतंजलि नें घोषणा की है कि अगले साल के अंत होने तक उनका लक्ष्य रोजाना 10 लाख लीटर गाय का दूध बेचने का है। मदर डेरी का इसपर कहना है कि इससे उनके हिस्से पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।

    जाहिर है पिछले सप्ताह बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि नें गाय के दूध के बाजार में घुसने की घोषणा की थी। इस दौरान बाबा नें बताया था कि सिर्फ दुग्ध पदार्थों से उनका लक्ष्य साल 2020 के अंत तक 1000 करोड़ रुपए की बिक्री करने का है।

    इसके अलावा अमूल दूध और पराग दूध नें भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम दिल्ली में काफी सालों से दूध बेच रहे हैं। हमारे ग्राहक हमारी ब्रांड के प्रति वफादार हैं और पतंजलि के आने से उनके व्यापार पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।

    मदर डेरी के सौगत मित्र नें इस बारे में आगे बताया, “पैक गाय के दूध का बाजार वर्तमान में रोजाना का करीबन 10-12 लाख लीटर का है। हम इस समय रोजाना 7 लाख लीटर दूध बेच रहे हैं और आने वाले मार्च तक हम 8 लाख लीटर दूध तक पहुँच जायेंगे।”

    कुल मिलाकर मदर डेरी हर रोज लगभग 36-37 लाख लीटर दूध रोजाना बेचती है, जिसमें से लगभग 32 लाख लीटर दूध सिर्फ दिल्ली एनसीआर इलाके में ही जाता है।

    पतंजलि भी दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, मुंबई और पुणे जैसे इलाकों से दूध का व्यापार शुरू करेगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *