Sun. Jan 19th, 2025
    पतंजलि बना सबसे भरोसेमंद एफएमसीजी ब्रांड

    ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट इंडिया स्टडी 2017 के अनुसार पतंजलि देश का सबसे विश्वसनीय एफएमसीजी ब्रांड बन चुका है, यही नहीं इसे भारत के सबसे आकर्षक ब्रांड के रूप में भी घोषित किया गया है। एसके तिजारवाला और स्वामी रामदेव ने एक टविटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पतंजलि को भारत के सबसे भरोसेमंद एफएमसीजी ब्रांड के रूप में स्थान दिया गया है।

    ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट इंडिया स्टडी 2017 में 11000 ब्रांडों के विश्लेषण के बाद पतंजलि को सबसे विश्वसनीय ब्रांड घोषित किया गया है। तथा 10000 ब्रांडों के विश्लेषण के बाद पतंजलि को सबसे अधिक आकर्षक ब्रांड बताया गया है।

    प्राचीन ज्ञान और नवीनतम तकनीक के आधार पर आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए स्वामी रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर 2006 में पतंजली आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना की। अभी पिछले महीने वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 के तहत भारत सरकार और पतंजलिए के बीच 10,000 करोड़ रुपए का एक समझौता हुआ।

    पतंजलि 1

    पतंजलि आयुर्वेद के फाउंडर बाबा रामदेव ने कहा कि कंपनी का वित्त वर्ष 2016-17 में टर्नओवर 10,561 करोड़ रुपए था। भारत सरकार ने पतंजलि के साथ उसके वार्षिक टर्नओवर जितने का एमओयू साइन किया है।  इससे पहले अक्टूबर में फोर्ब्स मैगजीन की वार्षिक भारतीय रिच लिस्ट 2017 में, पतंजलि ने पिछले वर्ष के 45 स्थान से छलांग लगाकर इस साल 19वें स्थान पर पहुंच गई है।

    भारत की सबसे बड़ी आयुर्वेद कंपनी पतंजलि के मालिक आचार्य बालकृष्ण 70000 करोड़ रूपए की संपत्ति के साथ भारत के आठवे सबसे अमीर आदमी हैं। पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण की संपत्ति 42 हजार करोड़ रुपए है। जबकि साल 2016 में इनके पास पूंजी के रूप में मात्र 16 हजार करोड़ रुपए थे। लेकिन एक साल के अंदर बालकृष्ण ने 26,200 करोड़ रुपए लाभ के साथ अपनी दौलत में कुल 162 फीसदी का इजाफा किया है।