Sun. Jan 19th, 2025

    हाल ही में कुछ सूत्रों के मुताबिक़ पतंजलि आयुर्वेद अभी भी रूचि सोया का अधिग्रहण करना चाहती है। आपको बतादें की इससे पहले एक सफल बोली लगाने वाले अदानी विल्मर ने ऐसा करने से मना कर दिया है। ऐसा करने के बाद पतंजलि, जोकि दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी ने रूचि सोया को लिखा की वे अभी कंपनी को कह्र्रेदना चाहते हैं और ज़रुरत पड़े तो वे अदानी जितनी बोली लगाने को भी तैयार हैं।

    रूचि सोया पर कर्जदाताओं का 9,405 करोड़ रुपये और परिचालन लेनदारों का 1,248 करोड़ रुपये बकाया है।इसके चलते इसको दिवालिया घोषित कर दिया गया था एवं इसको बेचने के लिए बोलियाँ लगवाई गयी थी।

    अदानी विल्मर के मामले की जानकारी:

    अदानी विल्मर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमुख अदानी समूह एवं सिंगापुर के विल्मर इंटरनेशनल के बीच एक सयुंक्त उद्यम है। इस साल अगस्त में रूचि सोया, भारत की सबसे बड़ी दिवालिया खाद्य तेल निर्माता कंपनी की बोली लगने के बाद अदानी विल्मर की बोली को विजेता घोषित किया था।

    लेकिन इसके कुछ समय बाद ही अदानी ने रूचि सोया के अधिकारियों एवं ऋणदाताओं को लिख कर कहा था की वे रुची सोया की खरीद के लिए 5,474 करोड़ रुपये की पेशकश को वापस ले रहे हैं क्योंकि बंद करने की प्रक्रिया में देरी “परिसंपत्ति की वैल्यू में गिरावट” का कारण बन रही है और यह हितधारकों के हित के लिए हानिकारक है। 

    ऐसा होने के बाद पतंजलि जोकी दूसरी सबसे बड़ी बोली लगा रहा था, रूचि सोया को खरीदने की उत्सुकता दिखाई।

    पतंजलि एवं अदानी के प्रस्ताव :

    कुछ रिपोर्टों के मुताबिक़ अडानी विल्मर ने 4,300 करोड़ रुपये के ऋण का निपटान करने और बीमार कंपनी को पुनर्जीवित करने के लिए इक्विटी में 1,174 करोड़ रुपये का निवेश करने की पेशकश की, जबकि पतंजलि ने 4,065 करोड़ रुपये का ऋण चुकाने और इक्विटी में 1,700 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया।

    अब यह रूचि सोया पर है की वह पतंजलि आयुर्वेद की पेशकश को स्वीकार करती है या नकारती है। यह पता चल चुका है की पतंजलि अडानी विल्मर जितना मूल्य अदा करने के लिए तत्पर है। इससे रूचि सोया का पतंजलि द्वारा खरीदे  संभावना है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *