परेश रावल और ऋषि कपूर की आगामी फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया। यह एक हास्य पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल एक दूसरे के समधी होते है। फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी किंग वीर दास भी अभिनय करते हुए नज़र आएंगे। फिल्म दो परिवारों, गुजराती और पंजाबी की कहानी है, जिसके बच्चे एक दूसरे से शादी करना चाहते है। पर, एक जात का दूसरी जात से सम्बन्ध जोड़ना इतना आसान नहीं होता, फिल्म में बरसों पुरानी कहानी को बड़े ही मज़ाकिया तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है।
फिल्म का ट्रेलर देखकर दर्शक ठाहके मारने में ज़रूर मजबूर हो जायेंगे। इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि ऋषि कपूर और परेश रावल की जोड़ी का जादू एक बार फिर सिर चढ़के बोलेगा।
अभिनेता ऋषि कपूर ने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए उनके पास दो महत्वपूर्ण कारण है। सबसे पहले तो ऋषि कपूर का फिल्म में एक टिपिकल पंजाबी किरदार और दूसरा बॉलीवुड के होनहार परेश रावल के साथ एक बार फिर काम करने का उनको अवसर मिल रहा था। 18 वर्ष पहले ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आ अब लोट चले’ में ऋषि कपूर ने परेश रावल को निर्देशित किया था।
पटेल की पंजाबी शादी में परेश रावल , ऋषि कपूर और वीर दास के अलावा पायल घोष भी मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे। संजय छेल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 सितम्बर, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
परेश रावल अभी हाल ही में ‘गेस्ट इन लंदन’ में बड़े परदे पर दर्शकों को नज़र आ चुके है। वही, ऋषि कपूर हाल फिलहाल इस फिल्म के साथ अपनी दूसरी आगामी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की शूटिंग में भी व्यस्त चल रहे है। 102 नॉट आउट में ऋषि कपूर एक 75 वर्ष के व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। इसमें ऋषि कपूर के 100 वर्ष के पिता के रूप में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे। यह फिल्म सौम्या जोशी के गुजराती नाटक पर आधारित है।