Sat. Jan 11th, 2025 7:28:45 PM
    विजय माल्या पटियाला

    भारतीय बैंकों को 9000 करोड़ रुपये का चुना लगा कर भागे विजय माल्या पर अब पटियाला हाउस कोर्ट का फंदा कसता नजर आ रहा है। जी हां माल्या भले ही भारत से बाहर आराम से जिंदगी गुजर बसर कर रहे हो, लेकिन अब पटियाला हाउस कोर्ट उनपर सख्त होता नजर आ रहा है।

    गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या को घोषित अपराधी करार देने की मांग किया था, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 18 दिसंबर से पहले माल्या को पेश होने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि अगर वो हाजिर नहीं होते तो उनको आपराधिक भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा।

    पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि माल्या बहुत से मामलो में मुकदमो का सामना कर रहे है, लेकिन एक भी मामले में अदालत में पेश नहीं हो रहे है। इस हाल में उनपर कानूनी कारीवाही शुरू कर देनी चाइए। आपको बता दे कि कोर्ट ने 9 सितम्बर को कोर्ट में पेश होने को कहा था। लेकिन वो अदालत में हाजिर नहीं हुए थे।

    उनके वकील ने माल्या का बचाव करते हुए कहा था कि माल्या आना तो चाहते है लेकिन आने में असमर्थ है क्यूंकि उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। इस पर कोर्ट ने कहा है कि माल्या कानूनी प्रक्रिया को दुरुपयोग कर रहे है। इस मामले में माल्या पर पहले से ही गैर जमानती वारंट जारी है।

    उल्लेखनीय है कि विजय माल्या भारतीय बैंको के 9000 करोड़ रुपए लेकर भारत से रफूचक्कर है। इस समय माल्या लंदन में है, भारत की तमाम एजेंसियां उन्हें यहां लाने का प्रयास कर रही है।