किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से आर.अश्विन और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को मोहाली के पीसएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के ऊपर 12 रन से जीत दर्ज करवाई और दोबारा अपनी जीत के प्रदर्शन को ट्रेक पर लेकर आए।
ओपनर राहुल ने 47 गेंदो में 52 रन की पारी खेली थी तो वही कप्तान अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 2 विकेट और आखिरी ओवर में 4 गेंदो में 17 रन की पारी खेली थी। इससे पहले दो मैच लगातार हारने के बाद पंजाब की टीम ने इस साल के आईपीएल में अब अपनी पांचवी जीत दर्ज कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम से केएल राहुल जिन्हें सोमवार को विश्वकप की टीम में शामिल किया गया है उन्होने कल डेविड मिलर (40) के साथ मिलकर 85 रन की साझेदारी की थी।
अश्विन ने पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में दो लगातार छक्के और एक चौके की मदद से टीम के स्कोर को एक मजबूत स्थिती में लाकर खड़ा कर दिया था।
उसके बाद मेजबान टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 170 रन ही बनाने दिए। जिसमें अश्विन और मुर्गन अश्विन की मध्य-क्रम में शानदार गेंदबाजी शामिल थी और पदार्पण कर रहे अरशदीप सिंह के दो विकेट शामिल थे। मोहम्मद शमी ने मैच में बहुत रन खाए लेकिन आखिरी ओवर में उन्होने 2 विकेट चटकाए।
इस जीत के साथ, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है और प्लेऑफ में जगह बनाने की उनकी उम्मीद बरकरार है।
इसी के साथ यह राजस्थान की टीम की इस टूर्नामेंट में छठी हार थी और अगर उन्हे प्लेऑफ में जगह बनाने है तो अपने मोजे ऊपर करने होंगे क्योंकी टीम को अब लगभग सारे मैच जीतने है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम अब अपने अगले मैच में 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस का सामना करेगी तो वही उसी दिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रात वाले मैच में भिड़ेगी।