Sat. Nov 23rd, 2024
    पंजाब राजस्थान मैच

    जैसे जैसे आईपीएल अपने अंतिम दौर में पहुँचता जा रहा है टीमों के बीच मुकाबले और भी रोमांचक होते जा रहे है।

    रविवार को खेले गए आईपीएल के 38 वें मुकाबले में प्रीति ज़िंटा की टीम किंग्स 11 पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 6 विकेट से हरा दिया।

    इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब के बॉलरों ने कप्तान रविचंद्रन आश्विन के फैसले के साथ इंसाफ करते हुए राजस्थान की टीम को शुरुआती झटके दिए।

    राजस्थान की पारी का पहला विकेट 3 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान आश्विन ने डी अर्की शार्ट को 2 रन के निजी स्कोर पर एंड्रू टाई के हाथो कैच कराकर चलता किया।

    इसके बाद बल्लेबाजी करने आये राजस्थान के कप्तान अजिंक्या रहाणे भी ज्यादा कुछ न कर सके और 5 रन के स्कोर पर अपना कैच क्रिस गेल को थमा बैठे। रहाणे का विकेट अक्षर पटेल ने लिया।

    इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने जोस बटलर के साथ मिलकर राजस्थान की पारी को संभाला। टीम का स्कोर अभी 84 रन ही हुआ था की सैमसन भी एंड्रू का शिकार बने सैमसन ने 23 रनो का योगदान दिया।

    इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स (12 रन 9 गेंद) के आउट होते ही राजस्थान की पारी ताश के पत्तो की तरह सिमट गयी। राजस्थान ने अंतिम में बल्लेबाजी करने आए श्रेयश गोपाल के 24 रनो और बटलर के 51 रन की पारी के बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर बनाया।

    पंजाब की तरफ से मुज्जिबूर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। 153 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने 8 बॉल शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया।

    पंजाब की शुरुआत भी उतनी आकर्षक न रही क्रिश गेल सिर्फ 8 रन बनाकर जोफ्रे आर्चर का शिकार बने इसके बाद पंजाब के स्कोर में 6 रन और ही जुड़े थे की बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल बेन स्टोक्स का शिकार बन गए।

    मयंक का कैच राहुल त्रिपाठी ने लपका वो बस 2 रन ही बना सके। फिर बैटिंग करने आए करुण नायर ने ओपनर लोकेश राहुल के साथ मिलकर पंजाब की जीत की आधारशिला रखी।

    लोकेश राहुल ने 54 गेंदों पर 7 चौको और 3 छक्कों मदद से 84 रनो की शानदार पारी खेली। राहुल ने नायर (31 रन 23 गेंद) के साथ मिलकर पंजाब को जीत की दहलीज पर ला दिया।

    अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में 23 रन की पारी खेलकर पंजाब को जीत दिलाई। पंजाब के गेंदबाज मुजीब उर रहमान को उनकी सधी हुई गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया उन्होंने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *