Sun. Jan 19th, 2025
    babbar khalsa

    चंडीगढ़, 30 मई (आईएएनएस)| पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा ने गुरुवार को दावा किया कि उसने आईएसआई समर्थित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) माड्यूल के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर राज्य में आतंकी हमलों की योजना को विफल कर दिया है।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों की पहचान जगदेव सिंह और रविंद्रपाल सिंह के रूप में हुई है। यह दोनों इस वक्त मलेशिया में रह रहे कुलविंदरजीत सिंह के निर्देश पर कथित रूप से स्लीपर सेल को धन और हथियार मुहैया कराते थे।

    राज्य की स्पेशल ऑपरेशन सेल को यह सूचना मिली थी कि कुलविंदरजीत सिंह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पंजाब में एक समुदाय विशेष के नेताओं को निशाना बनाकर राज्य में आतंक और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाना चाह रहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *