वित्त मंत्रालय नें हाल ही में घोषणा की थी, कि देना बैंक, बैंक ऑफ़ बरोड़ा और विजया बैंक का विलय किया जाएगा।
इसके बाद अब खबर है कि सरकार जल्द ही पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और आंध्रा बैंक का भी विलय कर सकती है। मनीकंट्रोल और डेक्कन क्रोनिकल नें इस बात की जानकारी दी है।
जाहिर है सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी बैंकों का विलय किया जाए। इससे पहले पिछले साल सरकार नें एसबीआई बैंक के साथ पांच साथी बैंकों का विलय किया था। इसके साथ ही भारतीय महिला बैंक का भी एसबीआई बैंक नें अधिग्रहण किया था।
इसके बाद इस सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली नें प्रेस कांफ्रेंस कर देना बैंक, बैंक ऑफ़ बरोड़ा और विजया बैंक के विलय की जानकारी दी थी।
इस डील की अंतिम मंजूरी सरकार आगामी सप्ताह में दे सकती है।
सरकार नें इस बारे में बताया है कि आने वाले साल में बैंकों के विलय की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और 1 अप्रैल 2019 से तीनों के विलय से बना नया बैंक अपना कार्य शुरू कर देगा।