Thu. Jan 23rd, 2025
    आईपीएल 2019

    किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के तेज गेंदबाज सैम कर्रन ने सोमावार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 11 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें उनकी हैट-ट्रिक भी शामिल थी। जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 14 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

    167 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 17 ओवर में 144 रन पर 3 विकेट थे और उस समय ऋषभ पंत और कॉलिन इंग्राम क्रीज पर बने हुए थे। लेकिन उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने आखिरी के 7 विकेट केवल 8 रन पर खो दिए।

    पंत अपना विकेट तब गंवा बैठे जब मोहम्मद शमी ने उन्हे लेग साइड की तरफ गेंद फेंकी और उसके बाद आर.अश्विन ने एक सीधे थ्रो के तहत क्रिस मोरिस को अगले ही गेंद में पवेलियन का रास्ता दिखाया।

    उसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे कॉलिन इंग्राम भी ज्यादा देर क्रीज पर नही टिक सके और वह सैम कर्रन की हैट-ट्रिक से पहले उनका शिकार बने। बाएं-हाथ के गेंदाबाज ने यह हैट-ट्रिक दो ओवर में लगाई उन्होने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद में एक विकेट चटकाया और दूसरे ओवर की शुरुआती गेंदो में दो विकेट चटकाए।

    हैट-ट्रिक में कर्रन ने पहले हर्षल पटेल उसके बाद कगिसो रबाडा और आखिरी में संदीप लामिचने का विकेट लिया।

    इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 166 रन बनाए थए, जिसमें डेविड मिलर और सरफराज खान ने 43 और 39 रन की पारी खेली थी। दिल्ली की गेंदबाजी से मोरिस ने तीन को वही राबाडा और संदीप ने दो-दो विकेट चटकाए थे।

    इस जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब सीएसके के पीछे दूसरे स्थान पर आ गई है। टीम के नाम 6 अंक है रन रेट के कारण वह सीएसके से पीछे दूसरे स्थान पर है।

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी तो वही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना होगा।

    दिल्ली कैपिटल और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच की हाईलाइट आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *