पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की एक कथित टिप्पणी (Charanjit singh Channi’s controversial statement) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर चन्नी और कांग्रेस पार्टी विपक्षियों के निशाने पर हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ इस वीडियो में प्रियंका गाँधी भी खड़ी दिख रही हैं।
पंजाब में इन दिनों चुनावी माहौल गरम है। इसी क्रम में एक चुनावी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए चन्नी कह रहे हैं – “यूपी दे, बिहार दे, दिल्ली दे भइये आके इत्थे राज नई (नहीं) कर दे।” आगे उन्होंने पंजाबी जुबान में ही कहा कि इन यूपी और बिहार के लोगों को पंजाब में घुसने मत दो।
क्या है पूरा वाकया…
दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पंजाब के रोपड़ में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका ससुराल पंजाब में है और उन्हें गर्व है कि उनके बच्चों में पंजाब का खून है।
चन्नी का वायरल क्लिप भी शायद इसी कार्यक्रम के दौरान का है। चन्नी ने प्रियंका गाँधी को पंजाब की पुत्रवधू बताते हुए पंजाब की जनता से अपने और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगा।
इसी दौरान चन्नी ने शायद बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी, बिहार और दिल्ली से आये लोगों को पंजाब में राज करने नहीं दिया जाएगा।
फिर क्या, यहीं पर विपक्ष को मौका मिल गया जिसपर मुख्यमंत्री को घेरने की पूरी राजनीतिक कवायद शुरू हो गई। आम आदमी पार्टी और बीजेपी चन्नी के इस बयान को भुनाने में लग गई।
आप (AAP) नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चन्नी के बयान को बहुत शर्मनाक है। हम किसी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के उद्देश्य से की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं।
वहीं बीजेपी नेता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जब चन्नी टिप्पणी कर रहे थे, उनका अपमान कर रहे थे तो प्रियंका गांधी वहीं बैठी मुस्कुरा रही थी। यूपी चुनाव में कांग्रेस को इसका जवाब मिलेगा।
बिहार सरकार के एक और मंत्री संजय झा ने इस बयान को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा – ” यह शर्मनाक बयान है। मैं इसकी निंदा करता हूँ। बिहार और यूपी के लोग जहाँ भी गए, उन्होंने कड़ी मेहनत से अपने लिए जगह बनाई और अपने राज्य के विकास में योगदान दिया।
सोशल मीडिया पर हाई प्रोफाइल विपक्षी नेता से लेकर यूपी-बिहार की आम जनता ने भी चन्नी के इस बयान पर प्रतिक्रिया जताई।
20 फरवरी को होना है मतदान
आगामी 20 फरवरी, रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। कांग्रेस अपने अंदरूनी मसले को सुलझाने के बाद पंजाब में फ्रंटफुट पर खेल रही है। ऐसे में चन्नी का यह बयान जो आम आदमी पार्टी और बीजेपी के ऊपर एक राजनीतिक हमला था, विपक्ष को एक मौका दे गया है।