चंडीगढ़, 24 मई (आईएएनएस)| पंजाब में इस साल गेहूं की 129.93 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ है, जोकि पिछले 20 साल का रिकॉर्ड स्तर है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी।
पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पंजाब की मंडियों में इस गेहूं की कुल आवक व खरीद पिछले 20 साल में सबसे ज्यादा हुई है। प्रदेश में गेहूं की खरीद एक अप्रैल 2019 से शुरू हुई थी।
प्रदेश में गेहूं की कुल खरीद 129.93 लाख टन हुई है जिसमें सरकारी एजेंसियों ने 128.38 लाख टन गेहूं खरीदा है बाकी निजी कारोबारी ने खरीदा है।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की खरीद एजेंसियों ने गुरुवार तक गेहूं के दाम के रूप में 20,013 करोड़ रुपये निर्गत किए गए हैं।