Fri. Dec 20th, 2024
    पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

    कांग्रेस ने शनिवार को पंजाब के लिए दो और लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने फिरोजपुर से मौजूदा सांसद शेर सिंह गुबाया को फिरोजपुर से और युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को बठिंडा से उम्मीदवार बनाया है।

    कांग्रेस अबतक 409 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

    हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नें बताया था कि पंजाब में वह अपने ‘मिशन-13’ अभियान को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

    अमरिंदर सिंह ने आईएएनएस से कहा, “हम इस बार राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में हैं। हमें कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले 180 नेताओं के आवेदन मिले हैं।”

    इसके अलाव अमरिंदर सिंह अब ट्विटर के जरिये भो लोगों से जुड़ रहे हैं।

    उन्होंने ट्वीट किया, “आपके पास पंजाब के पहले ट्विटरचौपाल के माध्यम से पहुंच रहा हूं। आप अपने सवालों के साथ हैशटैगकैप्टनदीचौपाल ट्वीट कर मुझ तक पहुंच सकते हैं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *