Wed. Dec 25th, 2024
    Captain-Amrinder-singh-navjot-singh-sidhu-

    चंडीगढ़, 6 जून (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के बाद आयोजित कैबिनेट की पहली बैठक के कुछ घंटों के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार की शाम नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया।

    चार मंत्रियों को छोड़कर, सभी मंत्रियों के विभाग में बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरकारी प्रणाली और प्रक्रियाओं को कारगर बनाने में मदद मिलेगी और विभिन्न विभागों में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ाया जा सकेगा।

    नवजोत सिंह सिद्धू के पास पहले स्थानीय निकाय विभाग का जिम्मा था। लेकिन अब हुए फरेबदल के तहत उन्हें ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग सौंपा गया है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय निकाय विभाग अपने वरिष्ठ सहयोगी ब्रह्म मोहिंद्रा को सौंप दिया है, जो पहले स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग संभालते थे।

    सिद्धू के एक और विभाग पर्यटन व संस्कृति उनसे लेकर चरणजीत सिंह चन्नी को दे दिया गया है, जिनके पास तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का कार्यभार पहले से बरकरार है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *