फिल्म ‘पंगा’ में अपनी सह-कलाकार कंगना रनौत से अलग विचारधारा रखने वालीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने राजनीतिक मुद्दों पर बात करने से परहेज किया। ऋचा ने आईएएनएस को बताया, “हमने फिल्म के सेट पर कभी राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं की और एक इंसान के तौर पर यह वाकई में मायने नहीं रखता है कि हम किस राजनीतिक विचारधारा का समर्थन करते हैं। मैं यहां किसी के विश्वास और किसी की राजनीतिक विचारधारा को बदलने के लिए नहीं हूं। सभी के अपने विचार हैं और मैं उन चीजों को लेकर मुखर रही हूं जिन पर मैं यकीन करती हूं।”
अभिनेत्री ने आगे कहा, “बात जब ‘पंगा’ की आती है, तो हम एक फिल्म बना रहे थे और हमने इसे शांति से, पेशेवर ढंग से और निर्देशक के दृष्टिकोण से तालमेल रखते हुए बनाया और इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि कंगना एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं।”
अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में जस्सी गिल, नीना गुप्ता, बाल कलाकार यज्ञ भसान भी हैं।
यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है।