भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी नें आईबीएसएफ बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में जीत हासिल कर अपने नाम 21वी बार विश्व चैंपियन का खिताब हासिल किया। पंकज नें म्यांमार में खेले गए इसे मुकाबले को अपने नाम किया।
पंकज ने फाइनल मुकाबले में दो बार एशियाई रजत पदक विजेता भारत के बी भास्कर को फर्स्ट टू 1500 मुकाबले में शिक्सत दी। पंकज आडवाणी इस साल तीन विश्व खिताब जीत चुके हैं। भास्कर की एक डीली शुरुआत में पंकज ने जल्दी से अंक बटौरने शुरु किये और जब पंकज हजार अंक पर थे तो वह 206 अंक के स्कोर पर थे।
Unbelievable week this has been! 2 out of 2 World Billiards Titles won- Short and Long formats 🏆🏆 absolutely thrilled to achieve the Grand Double again 😀😀💪🏼💪🏼 pic.twitter.com/62jnZzqcx0
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) November 18, 2018
पंकज ने जीत के बाद कहा कि मेरे सामने कई कठिन दावेदार जिसमें भास्कर, कोसियर औऱ रसेल शामिल थे। इसमें उनसे जीतना मेरे लिए आसान नहीं था। पंकज दुनिया के अकेले बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी हैं। पंकज ने 2016 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता था।
24 जुलाई 1985 में महाराष्ट्र के पूणे में जन्में पंकज आडवाणी ने अपने नाम अब तक 21 विश्व रिकार्ड कर लिए हैं। आडवाणी ने फाइनल में 6-2 (150-21, 0-151,151-0, 4-151, 151-11, 150-81,151-109, 151-0) से अपने नाम जीत दर्ज की। उन्होने सेमीफाइनल मे डेविड कोजियर को 5-0 (150-73, 152-17,152-8, 151-4, 157-86 से हराया था।
जीत के बाद आडवाणी ने कहा कि यह जीत मेरे लिए परफेक्ट 20 हैं। छोटे प्रारुपों में यह पंकज की हैट्रिक जीत हैं।
पंकज आडवाणी के पाइंटस फार्मेट पर एक नजर-
आईबीएफएस वर्ल्ड बिलियार्डस चैंपियन (टाइम फार्मेट)- 2018, 2015, 2014, 2012, 2009, 2008, 2007, 2005.
आईबीएफएस वर्ल्ड बिलियार्डस चैंपियंस (पाइंट फार्मेट)- 2018, 2016, 2014, 2008 और 2005.