Fri. Nov 22nd, 2024
    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के क्रिस्टचर्च में हुए आतंकी हमले की निंदा की और इसका जिम्मेदार इस्लामोफोबिया यानी इस्लाम से नफरत को ठहराया। इस आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत हो चुकी है।न्यूज़ीलैंड में हुए हमले पर अफ़सोस व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि “हैरान हूँ और न्यूज़ीलैंड के मस्जिद में हमले की कड़ी निंदा करता हूँ।”

    इमरान खान ने कहा कि “जो पाकिस्तान ने अब तक कायम रखा, वही क्रिस्टचर्च के हमले ने साबित कर दिया है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। मैं दुआयें पीड़ितों और उनके परिवार के साथ है।”

    इस आतंकी हमले का जिम्मेदार इस्लामोफोबिया को ठहराते हुए इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि “मैं इस आतंकी हमले का जिम्मेदार 9/11 के बाद के इस्लामोफोबिया को मानता हूँ। जहां इस्लाम और 1.3 अरब मुस्लिमो को किसी आतंकी हमले का जिम्मेदार एक मुस्लिम ही मानता है।”

    शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के क्रिस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में अभी 49 लोगों की मौत की खबर आयी है। पुलिस ने चार लोगों को गिसफ्तार किया है और उसमें से एक पर हत्या का मामला भी दर्ज किया है।

    एक मस्जिद पर 41 लोगों की मृत्यु की खबर आई है, जबकि दूसरे पर सात लोगो की हत्या हुई है। न्यूज़ीलैंड के पुलिस कमिशनर ने इस हमले को पूर्व नियोजित योजना करार दी थी। हत्या का आरोपी व्यक्ति पर 20 साल की उम्र का है और उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा।

    न्यूज़ीलैंड में क्रिकेट खेलने आयी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम इनमे से एक मस्जिद पर पंहुची थी कि गोलीबारी शुरू हो गयी थी। अलबत्ता सभी खिलाड़ी सुरक्षित है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *