पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के क्रिस्टचर्च में हुए आतंकी हमले की निंदा की और इसका जिम्मेदार इस्लामोफोबिया यानी इस्लाम से नफरत को ठहराया। इस आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत हो चुकी है।न्यूज़ीलैंड में हुए हमले पर अफ़सोस व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि “हैरान हूँ और न्यूज़ीलैंड के मस्जिद में हमले की कड़ी निंदा करता हूँ।”
Shocked and strongly condemn the Christchurch, New Zealand, terrorist attack on mosques. This reaffirms what we have always maintained: that terrorism does not have a religion. Prayers go to the victims and their families.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 15, 2019
इमरान खान ने कहा कि “जो पाकिस्तान ने अब तक कायम रखा, वही क्रिस्टचर्च के हमले ने साबित कर दिया है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। मैं दुआयें पीड़ितों और उनके परिवार के साथ है।”
इस आतंकी हमले का जिम्मेदार इस्लामोफोबिया को ठहराते हुए इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि “मैं इस आतंकी हमले का जिम्मेदार 9/11 के बाद के इस्लामोफोबिया को मानता हूँ। जहां इस्लाम और 1.3 अरब मुस्लिमो को किसी आतंकी हमले का जिम्मेदार एक मुस्लिम ही मानता है।”
I blame these increasing terror attacks on the current Islamophobia post-9/11 where Islam & 1.3 bn Muslims have collectively been blamed for any act of terror by a Muslim. This has been done deliberately to also demonize legitimate Muslim political struggles. https://t.co/5bBREoayLz
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 15, 2019
शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के क्रिस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में अभी 49 लोगों की मौत की खबर आयी है। पुलिस ने चार लोगों को गिसफ्तार किया है और उसमें से एक पर हत्या का मामला भी दर्ज किया है।
एक मस्जिद पर 41 लोगों की मृत्यु की खबर आई है, जबकि दूसरे पर सात लोगो की हत्या हुई है। न्यूज़ीलैंड के पुलिस कमिशनर ने इस हमले को पूर्व नियोजित योजना करार दी थी। हत्या का आरोपी व्यक्ति पर 20 साल की उम्र का है और उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा।
न्यूज़ीलैंड में क्रिकेट खेलने आयी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम इनमे से एक मस्जिद पर पंहुची थी कि गोलीबारी शुरू हो गयी थी। अलबत्ता सभी खिलाड़ी सुरक्षित है।