बांग्लादेश की प्रधानमन्त्री शेख हसीना संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली की 74 वीं बैठक के लिए न्यूयोर्क पंहुच गयी है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हसीना अमेरिका की आठ दिनों की अधिकारिक यात्रा पर है। वह 27 सितम्बर को यूएन को संबोधित भी करेंगी।
प्रधानमन्त्री का स्वागत अमेरिका में बंगलादेशी राजदूत मोहम्मद ज़िऔद्दीन और राजदूत और यूएन में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि मसूद बिन मोमेन ने हवाई अड्डे पर किया था। बांग्लादेश की प्रधानमन्त्री शेख हसीना और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के आयोजन के बाबत भारत के यूएन में स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि “हर देश का एक विशिष्ट तत्त्व है। करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते हम सभी उठाये गए मुद्दों पर चर्चा करेंगे क्योंकि पड़ोसियों के साथ डील करने की हमारा यही तरीका है।”
राजनयिक ने कहा कि “पड़ोस में बांग्लादेश हमारे सभी करीबी दोस्तों में से एक है। जैसा की आप सभी अवगत है हमने उन्हें नेतृत्व के मायने के समारोह में स्पीकर्स के तौर पर उन्हें आमंत्रित किया गया है जो महात्मा गांधी के 150 वीं सालगिराह के आयोजन की ख़ुशी में होगा। दोनों प्रधानमन्त्रियो के साथ जुड़ने की काफी सरे अवसर मौजूद है।”
3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक हसीना भारत की यात्रा पर आएँगी और वैश्विक आर्थिक मंच की भारतीय आर्थिक सम्मेलन में शामिल होंगी जो नई दिल्ली में 3-4 अक्टूबर को आयोजित होगा जिसकी थीम ‘इन्नोवाटिंग फॉर इंडिया, स्ट्रेंग्ठेनिंग साउथ एशिया, इम्पक्टिंग द वर्ल्ड’ थी। हसीना और मोदी 5 अक्टूबर को एक द्विपक्षीय मुलाकात का आयोजन करेंगे।