Sun. May 19th, 2024
इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान ने रविवार को अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष राजदूत ज़लमय खलीलजाद से न्यूयोर्क में मुलाकात की थी। इमरान खान संयुक्त राष्ट्र के 74 वें सत्र में शामिल होने के लिए अमेरिका की यात्रा पर है और वह आज डोनाल्ड ट्रम्प से भी मुलाकात करेंगे।

क्साल्मय खलीलजाद और इमरान खान की बैठक

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि “खलीलजाद ने प्रधानमन्त्री के साथ तालिबानी वार्ता कहाँ तक पंहुची थी , वार्ता की प्रकृति और भविष्य में वार्ता की उम्मीदों को साझा किया था।” पाकिस्तानी दूतावास ने एक बयान में कहा कि “खान और खलीलजाद ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान-अमेरिका संयुक्त प्रयासों की चर्चा की थी।

प्रधानमन्त्री ने खलीलजाद द्वारा अफगानिस्तान में शान्ति, राजनीतिक सुलह के प्रयासों की सराहना की थी। इमरान खान ने दोहराया कि पाकिस्तान अपनी स्थिति पर बरक़रार रहेगा कि अफगानी संघर्ष का समाधान सेना से न हो। अफगानिस्तान में सतत शान्ति को हासिल करने की तरफ पहले को पाकिस्तान सहयोग करेगा और शान्ति प्रक्रिया के जल्द बहाल होने की उम्मीद जताई है।

पाकिस्तान पर आतंकवादी समूहों को पनाह देने का आरोप लगाये गए हैं जो अफगानिस्तान में अशांति फैलाते हैं और देश में लोकतान्त्रिक प्रक्रिया को दरकिनार करते हैं। बयान के मुताबिक, इमरान खान ने अफगानिस्तान में हाल ही में हुई हिंसा की आलोचना की है।

अमेरिका ने हाल ही तालिबान के साथ वार्ता को रद्द कर दिया था और शान्ति समझौते को निरस्त कर दिया था। उनकी डेविड कैंप में तालिबानी नेताओं और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ मुलाकात होनी थी लेकिन वह भी रद्द कर दी गयी थी।

15 सितम्बर को ट्रम्प ने कहा कि “काबुल में घातक हमले को लांच करना तालिबान का कोई अच्छा विचार नहीं था। इसमें एक अमेरिकी सैनिक सहित 12 लोगो की मौत हुई थी। चरमपंथी समूह को मालूम है कि उन्होंने एक बहुत बड़ी गलती की है।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *