न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को कप्तानी सौंपी गई है और साथ मे बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को उपकप्तान बनाया गया है।
अपने घरेलू मैदानो मे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट औऱ वनडे सीरीज मे मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम का कप्तान लसिथ मलिंगा को बनाया गया है। वही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एंजलो मैथ्युज को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज मे जगह दी है। वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज से अपनी फिटनेस के कारण बाहर थे।
श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज मे अपने स्पिनर गेंदबाज अकिल धनंजय के बिना उतरेगी क्योकि आईसीसी ने कुछ दिनो पहले उनको उनके संदिग्ध गेंदबाजी के एक्शन के लिए खेल के सभी प्रारूपो से निलंभित कर दिया है।
श्रीलंका के ओपनर सदीरा समरविक्रमा और बाएं हाथ के स्पिनर अमिला अपोंसो जिन्होने इंग्लैंड की सीरीज के दौरान तीन से चार मैच खेले थे उन्हे न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम मे शामिल नही किया गया। उनकी जगह श्रीलांकाई बोर्ड ने दानुष्का गुनाथिलाका को टॉप ऑर्डर मे चुना है, असेला गुनरत्न को भी टीम मे जगह दी गई है इससे पहले उन्होने इस साल बांग्लादेश की टीम के खिलाफ जनवरी मे अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। श्रीलंका की टीम ने अपनी 17 सदस्ययी टीम मे सीक्कुगे प्रसन्ना को भी चुना है।
श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को माउंट मौंगानुई मे खेला जाएगा और एक टी-20 मैच ऑकलैंड मे खेला जाएगा।
श्रीलंका की 17-सदस्ययी टीम-
लसिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, एंजेलो मैथ्यूज, दानुष्का गुनाथिलाका, कुसल परेरा, दिनेश चंदिमल, असेला गुनरत्न, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दशून शानका, लक्ष्मण सांडकन, सेककुज प्रसन्ना, दुष्मंथा चमेरा , कसुन रजीता, नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमरा