न्यूजीलैंड स्थित वाकारी/व्हाइट आइलैंड ज्वालामुखी विस्फोट में मारे गए लोगों की याद में पूरे देश में सोमवार को एक मिनट का मौन रखा गया। पिछले सप्ताह हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अपराह्न 2.11 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) मौन रखा गया। नौ दिसंबर को इसी समय ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था।
प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न और उनके मंत्रिमंडल ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के एक नागरिक की मौत के बाद हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई।
न्यूजीलैंड पुलिस ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के चार मृतकों की शिनाख्त कर उनकी पहचान सार्वजनिक की। ये हैं जेसिका रिचर्ड्स (20), जेसन डेविड ग्रिफित्स (33), मार्टिन बेरेंड हॉलैंडर (48) और क्रिस्टीन एलिजाबेथ लैंगफोर्ड (45)।
इस दौरान 14 लोग अभी भी न्यूजीलैंड में मेडिकल सेंटरों में भर्ती हैं, जिनमें अधिकतर लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं अन्य 12 लोग ऑस्ट्रेलिया में अपना इलाज करा रहे हैं।
पुलिस ने इतनी मौतों के लिए जवाबदेह की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है। इनमें द्वीप के दौरे का आयोजन करने वाले टूर आयोजक भी हैं। द्वीप पर इस साल 2018 से 17,500 आगंतुक ज्यादा रहे हैं।