मिचेल सेंटनर जो एक साल क्रिकेट से बाहर रहे थे, वह विश्वकप 2019 की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड की टीम में लौट आए है। और भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज के लिए वह टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। मार्च 2018 में इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी के घुटने में इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से बहुत समय से क्रिकेट से बाहर थे और आईपीएल सीजन-11 में भी नही खेल पाए थे। हाल ही में उनके घरेलू क्रिकेट में अपनी वापसी की है, और उन्होने श्रीलंका के खिलाफ जो सिर्फ एक टी-20 मैच था, वो भी खेला था। वह टीम की तरफ स्पिन गेंदबाजी में ईश सोढ़ी के साथी रहेंगे।
सेंटनर के अलावा, टॉम लेथम और कोलिन डी ग्रेंडहोम की भी एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है, उन्हे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था। लेथम का टीम में वापसी का मतलब टिम सिफर्ट के लिए टीम में कोई जगह नही है, टिम सिफर्ट लेथम की नदारद में विकटकीपरिंग कर रहे थे।
कैन विलियमसन, जो श्रीलंका के खिलाफ एक टी-20 के लिए आराम कर रहे थे, वह टीम का नेतृत्व करेंगे, टीम में टीम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को भी जगह दी गई है। न्यूजीलैंड की टीम ने अभी बस तीन मैचो के लिए टीम का ऐलान किया है, और साउदी और ट्रेंट बोल्ट इस दौरे के पूरे आठ मैच खेल सकते है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच 23 जनवरी नेपियर में खेला जाएगा। उसके बाद के चार वनडे मैच जनवरी 26, 28, 31 और 3 फरवरी को खेले जाएंगे। तीन मैचो की टी-20 सीरीज के 6 फरवरी से खेली जाएगी और सीरीज का आखिरी मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा।
स्क्वाड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेट कीपर), कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी। रॉस टेलर।