न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 3 टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन में खेल गया। जहां दूसरी पारी में बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी टीम से सौम्या सरकार और महमूदुल्लाह ने शतकीय पारी लगााई लेकिन ट्रेंट बोल्ट के 5 विकेट हाल से बांग्लांदेश की टीम को पहले टेस्ट मैच में पारी और 52 रन से हार का सामना करना पड़ा।
अपनी दूसरी पारी में बांग्लादेश की दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद बांग्लादेश ने 361 रनों पर चार विकेट खो दिए थे, बाउल्ट ने टेस्ट का अंतिम अध्याय खोला जब उन्होंने सौम्या को 149 रन पर बोल्ड किया।
सौम्य सरकार और महमूदुल्लाह ने खेल के चौथे दिन पांचवे विकेट के लिए 235 रन की साझेदारी की थी।
सौम्य सरकार ने इस दौरान टेस्ट में अपना पहला शतक लगाया, और उन्होने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की, महमूदुल्लाह ने 146 रन की पारी खेली और यह टेस्ट करियर की उनका पांचवा शतक और सर्वोच्च स्कोर था।
इस जोड़ी ने पांचवे विकेट के लिए 235 रन की शानदार साझेदारी की थी लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद हाथ में आते ही बांग्लादेश की पूरी पारी को एकदम से खत्म कर दिया।
मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में तब से ही दिखाई दे रहा था जब उन्होने पहली पारी में 6 विकेट में 715 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी— जिसमें उन्होने बांग्लादेश के ऊपर पहली इनिंग में 481 रनो की बढ़त बना ली थी- लेकिन बांग्लादेश की टीम से दूसरी पारी में सौम्य और महमूदुल्लाह ने अच्छी पारी खेली नही लेकिन मैच नही बचा सके।
जब बोल्ट ने आखिर में सौम्या को बोल्ड किया, तो 26 वर्षीय बाएं हाथ का बल्लेबाज कई सेकंड के लिए बिना रुके खड़ा हो गया, क्योंकि उन्हें मैदान पर उतरने से पहले अपने विकेट के महत्व का एहसास था।
उनके आउट होने के बाद 18 ओवर में बांग्लादेश की टीम ने बचे पांच विकेट गंवा दिए थे। जिसके साथ न्यूजीलैंड की टीम ने पारी और 52 रन से पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया।
इन दोनो टीमो के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 8 मार्च से वेलिंग्टन में खेला जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=on5RzcJmXmY