न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच इस समय तीन टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन 6 विकेट के नुकसान में अपनी पारी 715 रनो पर घोषित की है। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 700 से ज्यादा रन बनाने वाली 7वी टीम बन गई है। इससे पहले श्रीलंका छह बार ऑस्ट्रेलिया, भारत और वेस्टइंडीज की टीम चार-चार बार 700 स्कोर कर चुकी है। इन टीमो के अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम ने भी दो-दो बार टेस्ट क्रिकेट में 700 का स्कोर किया है।
टेस्ट क्रिकेट में 24वीं बार किसी टीम ने एक पारी में 700 का स्कोर किया है। इससे पहले 23 बार टीमो द्वारा 700 या उससे ज्यादा का स्कोर किया गया है, जिसमें 12 बार टीम को जीत हासिल हुई और और 11 बार मैच ड्रॉ रहा है।
इसी के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपने देश से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन की नाबाद पारी खेल यह मुकाम हासिल किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में स्टीफन फ्लेमिंग, रॉस टेलर और ब्रेंडन मैकुलम के बाद न्यूजीलैंड की टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। इस सूची में स्टीफन फ्लेमिंग (7712) रन बनाकर शीर्ष पर बने हुए है। केन विलियमसन के नाम इस समय (6065) रन है।
मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 234 रन पर ढेर हो गई। जिसमें उनकी टीम से तमीम इकबाल ने 126 रन की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की टीम से बांग्लादेश की पारी में निल वैग्नर ने 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए, वही उनके साथी साउदी को भी 76 रन देकर 3 विकेट मिले।
न्यजीलैंड की टीम से 715 के टोटल स्कोर में तीन शतक लगे। जिसमें जीत रावल ने 132, लेथम ने 161 और विलियमसन ने 200 रन की नाबाद पारी खेली है।