Mon. Dec 23rd, 2024
    वेदा कृष्णमूर्ति

    भारतीय महिलाओं ने अगले साल न्यूजीलैंड दौरे के लिए एकदिवसीय और टी-20 टीमो की घोषणा की है, जिसमें वेदा कृष्णमूर्ति को इस दौरे में टीम में शामिल नही किया गया है।

    वही मिताली राज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तान होगी तो वही हरमनप्रीत कौर टी-20 टीम की कप्तान रहेंगी।

    कृष्णमूर्ति को इस दौरे से इसलिए बाहर रखा गया है क्योकि वह आईसीसी टी-20 महिला टी-20 विश्वकप मे 5 मैचो में केवल 24 रन ही बना पाई थी। उनकी जगह मोना मेशरम को एकदिवसीय टीम में जगह दी गई है।

    टी-20 टीम की बात करे तो, प्रिया पुनिया को पहली बार टी-20 मैच खेलने का मौका दिया गया है, वही टी-20 विश्वकप से बाहर रही शिखा पांडे को दोबारा टीम में जगह दी गई है। पांडे को देविका वेद्द की जगह टीम में चुना गया है, जिन्होने पूजा वस्त्राकर की जगह टी-20 विश्वकप के बीच में टीम में जगह बनाई थी।

    डब्ल्यूवी रमन को भारत के नए मुख्य कोच के रूप में घोषित किए जाने के एक दिन बाद टीम की घोषणा हुई है और टीम चुनी जाने में वह उनका पहला काम था।

    भारत आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2017-2020 के भाग के रूप में तीन एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। उसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचो की सीरीज खेलेगी।

    पहला एकदिवसीय मैच नेपियर में 24 जनवरी को खेला जाएगा।

    न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 टीम

    वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, पुनम राउत, दीप्ति शर्मा, डी हेमलता, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), मोना मेश्राम, एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, शिखा पांडे

    टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, डी हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडे, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), पूनम यादव, इकराम बिष्ट, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *