Wed. Jan 22nd, 2025
    शुभमन गिल

    2007 के आसपास, कृषक लखविंदर गिल अपने परिवार के साथ पंजाब के जलालाबाद के चक खेरेवाला के सुदूर गाँव से मोहाली चले गए। इसका उद्देश्य अपने सात साल के बेटे शुभमन को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कोचिंग सुविधाएं प्रदान करना था, ताकि वह एक दिन भारतीय टीम के रंग बिरंगे कपड़े पहन सके और सपना साकार कर सके।

    2018 अंडर-19 विश्वकप में शानदार बल्लेबाजी के बाद- वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन थे। और उसके बाद फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में, 19 साल के शुभमन अपने पिताजी के सपने को सच करने के कगार पर है। उन्हे हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। जहा भारतीय टीम पांच वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी।

    शुभमन और ऑलराउंडर विजय शंकर को हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के निलंबन के बाद टीम में चुना गया है।

    मोहाली में शुभमन ने नेट्स सेशन के दौरान इंटरव्यू में कहा, ” मैंने न्यूजीलैंड टूर पर इंडिया-ए की तरफ से बहुत रन मारे थे। और उसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी मेरा अच्छा प्रदर्शन रहा है। मेरी 268 और 148 रन की पारी जो तमिलनाडु और हैदराबाद के खिलाफ आई थी वह एकदम सही समय में आई थी। मैं उस समय राष्ट्रीय कॉल-अप के बारे में भी थोड़ा अनुमान लगा रहा था। यह अभी शुरुआती कदम है। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं टीम के लिए शतक लगा पाऊ और टीम में अपनी जगह पक्की कर पाऊ।”

    पंजाब की टीम रणजी नॉकआउट के लिए क्वालिफाई नही कर पाई है पर शुभमन ने अपनाे खेल से भारतीय चयनकर्ताओ के मन में एक अच्छी जगह बनाई है।

    शुभमन गिल अब भारतीय सीनियर टीम से और उनके साथ ड्रेसिंग रुम साझा करने के लिए और इंतजार नही कर पा रहे है। शुभमन ने कहा, ” जिस प्रकार भारतीय टीम ने विराट कोहली के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को हराया वह बहुत अच्छा था उन्होने वहा से अपनी लीडरशीप गुणवता दिखाई। वह एक शानदार खिलाड़ी है जिन्होने खेल का स्तर बहुत ऊंचा कर रखा है। मैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे पता है मैं उनसे बहुत कुछ सीखने वाला हूं। उनका आक्रमण, तकनीक और फिटनेस मुझे प्ररित करती है।”

    लखविंदर गिल ने कहा, ” बहुत से लोगो ने मुझसे पूछा था कि शुभमन कब अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करेगा, जबकि पृथ्वी शाह ने उस समय टेस्ट क्रिकेट में एक अच्छी शुरुआत की थी। मैं उस समय लोगो से कहता था,  धीरज रखो सही चीजे सही समय में ही आती है। और अब शुभमन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कॉल आ गया है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *