न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में 15 मार्च को हुए आतंकी हमले में 50 लोग मारे गए थे। आतंकियों द्वारा किए गए जनसंहार के कुछ वीडियो अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मौजूद हैं। शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी हमले के कुछ फुटेज अभी भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिख रहे हैं।
इनमें से कुछ फुटेज की अवधि 17 मिनट तक की है, जिन्हें काटकर 1 मिनट तक कर दिया गया है और इन्हें आसानी से कोई भी देख सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मासूमों की बर्बरता से हत्या दिखाने वाले इन वीडियो को हटाने के बजाय फेसबुक ने केवल उसे ‘हिंसक या ग्राफिक सामग्री’ के रूप में चिन्हित किया है। हालांकि फेसबुक के एक प्रवक्ता का कहना है कि ये वीडियो पहले ही फेसबुक के प्लेटफॉर्म से हटाए जा चुके हैं।
हटाए जाने से पहले इन वीडियो को 4 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और बाद में दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे-ट्विटर, यूट्यूब पर इसे लाखों की संख्या में साझा किया गया है।
इस संबंध में न्यूजीलैंड के प्राइवेसी कमिश्नर जॉन एडवार्ड ने फेसबुक को नैतिक रूप से दिवालिया और झूठा करार दिया है।