श्रीलंका की टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यो की टीम का एलान कर दिया हैं, टेस्ट टीम में दिनेश चांडीमल की वापसी हो गई हैं जो की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर थे।
इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में श्रीलंका को श्रीलंका के घरेलू मैदानों में तीन टेस्ट मैचो की सीरीज को 3-0 से मात दी थी। पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने के कारण दिनेश चांडीमल दूसरे औऱ तीसरे टेस्ट मैच में टीम के लिए नही खेल पाए थे।
श्रीलंको को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं पहला टेस्ट मैच 15 दिसंबर से वेलिंग्टन तो दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से क्रिस्टचर्च में खेला जाएगा, इसके अलावा श्रीलंका की टीम 3 वनडे मैचो की सीरीज और एक टी-20 मैच भी खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड की पेस- फ्रेंडली पिचो को देखते हुए श्रीलंका ने टीम में अपने तीन तेज गेंदबाजो को जगह दी हैं जिसमें नुवान प्रदीप, लहिरु कुमारा और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कहिरु थिरीमानै और विकेकीपर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा शामिल हैं। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस 20वें, रोशन सिल्वा 48वें, लक्षानन संदाकनन45वें और मलिंदा पुश्पकुमारा 61वे ने टेस्ट रैंकिंग में अच्छी उछाल पायी हैं, और यह भी आने वाली सीरीज में टीम का हिस्सा हैं।
Kusal Mendis, Roshen Silva, Lakshan Sandakan and Pushpakumara improved their rankings in the latest ICC Men’s Test Player Rankings. pic.twitter.com/5hR7RHyPzy
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) November 29, 2018
श्रीलंका इस समय दबाव में है तो कीवी इसका फायदा उठा सकते हैं, क्योंकि श्रीलंकाई टीम इस वक्त इंग्लैंड से 3-0 से टेस्ट सीरीज हारी हैं। ऐसे में यह देखना काफी रोमांचक होगा की कमजोर श्रीलंकाई टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत के लिए क्या रणनीति अपनाती और अपनी हार का सिलसिला कैसे रोकती हैं। इंग्लैंड विश्व में अब ऐसी टीम बन गई हैं जिसमें श्रीलंका को श्रीलंका के घरेलू मैदानो में 3-0 से टेस्ट सीरीज हरायी हैं, इससे पहले इस सूची मे भारत औऱ ऑस्ट्रलिया की टीम थी।
श्रीलंका की न्यूजीलैंड टूर के लिए टेस्ट टीम- दिनेश चंदिमल (कप्तान), दीमुथ करुणरत्न (उपकप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, रोशन सिल्वा, निरोशन डिकवेला (डब्ल्यूके), दानुष्का गुनाथिलका, लाहिरू थिरिमानै, सदीरा समरविक्रमा, दिलरुवन परेरा, लक्षानन् सांडाकन, सुरंगा लकमल , नुवान प्रदीप, कसुन रजिता, लाहिरू कुमाड़ा, दुष्मंथा चमेरा