पाकिस्तान के लेग- स्पिनर यासिर शाह ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों के पसीन छूठा दिये। दुबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में एक ही दिन में 10 विकेट लेने वाले यासिर शाह विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे 19 साल 9 महीने 19 दिन पहले यह कारनामा भारत के प्रसिद्ध गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम था।
यासिर शाह ने दुबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 12.3 ओवर कराए जिसमें उन्होनें 41 रन देकर न्यूज़ीलैंड के 8 खिलाड़ियो को आउट किया, लेकिन इसके बाद भी कीवियों की विकेट लेने का सिलसिला यही नहीं रुका औऱ दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम के दो विकेट और चटका दिए और एक दिन में अपने नाम 10 विकेट कर लिए। यासिर शाह ने दोनो इनिंग में अपने 184 रन देकर 14 विकेट लिए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ दा मैच चुना गया, और शाह पाकिस्तान की तरफ से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
पाकिस्तान की तरफ से इससे पहले 1979 में एक इनिंग में सरफराज नव़ाज ने 86 रन देकर और 9 विकेट लिए थे और उसके बाद 1987 में अब्दुल कादिर ने 56 रन देकर 9 विकेट लिए थे। इन दोनों के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर यासिर शाह का नाम आता हैं।
लेग स्पिनर के बेस्ट फिगर की बात करे, तो यासिर शाह तीसरे नंबर पर आते है, उससे पहले भारत के दो महान गेंजबाज इस लिस्ट में शामिल हैं-
एन हिरनवानी– 16/136 वेस्टइंडीज के खिलाफ, चेन्नई, 1988
अनिल कुंबले – 14/149 पाकिस्तान के खिलाफ, दिल्ली, 1999
यासिर शाह– 14/148 न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, दुबई, 2018
अगर पाकिस्तान के गेंदबाजो की बात करे तो, एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेल लेने वाले गेंदबाज इमरान खान हैं, उसके बाद यासिर शाह का नाम आता है।
इमरान खान: 14/116, श्रीलंका के खिलाफ, लाहौर, 1982
यासिर शाह: 14/184, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, दुबई, 2018*
अब्दुल कादिर: 13/101, इंग्लैंड के खिलाफ, लाहौर, 1987
यासिर शाह ने अबतक 32 टेस्ट मैच खेले हैं, और 32 टेस्ट मैच में उनके नाम 195 विकेट हैं। उसके बाद इंग्लैंड के बार्नस 27 टेस्ट मैच में 189 विकेट लिए हैं, वकार युनस नें 187, आर.अश्विन 176, ग्रिमेट ने 172 और डेनिस लिल्ली 171विकेट लिए हैं। 32 टेस्ट मैच खेलने के बाद यासिर शाह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
यासिर शाह ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि “मुझे कल पता था कि एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इमरान खान हैं। मेरी इंजरी के बाद यह मेरा पहला मैन ऑफ दा मैच हैं, और बस मैं अपनी लाईन औऱ लैंथ पर ध्यान दे रहा हूं। इससे पहले खेली गई सीरीज में लय में नहीं था, औऱ मुझे नहीं लगता कि मैनें कोई अच्छी गेंदबाजी की हैं, बस विकेट में उछाल औऱ दरार की वजह से मैं यह कर पाया हूं।”