Sat. Dec 21st, 2024
    novak djokovic

    मेड्रिड, 13 मई (आईएएनएस)| सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-4 से हराते हुए मेड्रिड ओपन खिताब तीसरी बार अपने नाम कर लिया। 2003 में पेशेवर बनने के बाद से जोकोविक 74 खिताब जीत चुके हैं।

    वर्ल्ड नम्बर-1 जोकोविक ने सितसिपास पर जीत हासिल करने के लिए एक घंटे 32 मिनट समय लिया। जोकोविक ने स्पेनिश राजधानी में इससे पहले 2011 और 2016 में खिताबी जीत हासिल की थी।

    मैच के बाद जोकोविक ने कहा, “ग्रैंड स्लैम के बाद ये सबसे बड़े टूर्नामेंट हैं। यह काफी अहम जीत है और मैं इससे काफी खुश हूं।”

    जोकोविक बीते 250 सप्ताह से एटीपी रैंकिंग में नम्बर-1 पर काबिज हैं और वह मेड्रिड ओपन के माध्यम से इस साल का अपना दूसरा खिताब जीतने में सफल रहे।

    31 साल के जोकोविक ने इस साल आस्ट्रेलियन ओपन जीता था। अब उनके नाम 33 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब हैं। स्पेनिश स्टार रफाल नडाल ने भी इतने ही मास्टर्स खिताब जीते हैं।

    सितसिपास और जोकोविक की यह अब तक की दूसरी भिड़ंत थी। जोकोविक को कनाडा मास्टर्स के अंतिम-16 राउंड में इस उभरते हुए ग्रीक खिलाड़ी से हार मिली थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *