Sat. Jan 18th, 2025

    नोरा फतेही के डांस की तारीफ आज कल हर कोई कर रहा है। जिस तरह से वो अपने डांस के मूव्स को दर्शाती हैं, हर कोई उनकी वाहवाही में दिखाई दे रहा है। इसी बीच एक बार फिर नोरा का डांस एक अवार्ड शो में देखने को मिलेगा। नोरा स्टार प्लस के एक अवार्ड शो में अपने डांस को दर्शाती हुई दिखाई देने वाली है।

    नोरा ने इस अवार्ड शो में किए अपने डांस की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है की “नया साल बहुत शानदार होने वाला है… स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में मेरे डांस का लाइव प्रदर्शन देखे, साल 2019 के मेरे हिट गानों में मेरा डांस आज रात 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर।” यह देखे नोरा का पोस्ट।

    https://www.instagram.com/p/B6uZdRfJSi7/

    नोरा फ़तेहि आज कल अपनी आने वाली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के प्रमोशन्स में दिखाई देती रहती हैं। इसी फिल्म के गाने ‘गर्मी’ को भी हाल ही में रिलीज़ किया गया है। उस गाने में वरुण और नोरा के डांस की सभी बहुत तारीफ कर रहे हैं। वरुण और नोरा के फैंस ने तो उन दोनों को ‘गर्मी जोड़ी’ नाम के पुकारना शुरू कर दिया है। दोनों के डांस मूव्स को उस गाने में बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है।

    वैसे तो नोरा को एक डांसर के रूप में ही जाना जाता है लेकिन इस फिल्म में उन्होंने मुख्य किरदार को दर्शाते हुए अपनी पहचान एक अभिनेत्री के रूप में भी बनाने की ठानी है। नोरा ने हिंदी फिल्मो के अलावा मलयालम और तेलुगु फिल्मो में भी काम किया है। नोरा को सबसे अधिक पहचान कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भाग लेने के बाद मिली थी।

    फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ 24 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में मुख्य किरदार को दर्शाते हुए नोरा के साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को भी देखा जायगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *