Sat. Jun 29th, 2024
    पीएमओ ने गिनाए नोटबंदी के फायदे

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को नोटबंदी के कई फायदे गिनाए। पीएमओ ने 500 और 1,000 रुपए की करंसी बंद करने के फैसले को बिल्कुल सही बताया है। पीएमओ ने कहा है कि नोटबंदी के बाद बैंकों ने अपनी ब्याज दर में एक फीसदी की कटौती की है।

    आप को जानकारी के लिए बता दें कि 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोटों को बैन कर दिया गया था। यही नहीं पुराने नोटों को जमा कराने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2016 निर्धारित की गई थी। आपको बता दें कि वर्तमान में करंसी का 99 फीसदी हिस्सा बैंकों में जमा हो चुका है।

    पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक सोलह हजार करोड़ रुपए की धनराशि बैंकिंग सिस्टम से बाहर हो चुकी है।
    पीएमओ ने टवीट के माध्यम से नोटबंदी के फायदे गिनाए हैं। पीएमओ की ओर जारी टवीट में कहा गया है कि नोटबंदी से कर्ज सस्ता हुआ है और देश के सभी बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दरों में एक फीसदी की कमी कर दी है।

    पीएमओ की ओर से यह भी कहा गया है कि रियल स्टेट के दाम कम हुए हैं तथा शहरी निकायों के राजस्व में तीन गुना वृद्धि हुई है। नोटबंदी के दौरान यह अनुमति दी गई थी कि उपभोक्ताओं को उनके पुराने नोटों के बदले भुगतान किया जाए।

    पीएमओ की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार जहां यूपी के शहरी स्थानीय निकायों के राजस्व में चार गुना वृद्धि हुई है वहीं एमपी और गुजरात निकायों के राजस्व में पांच गुना इजाफा हुआ है।

    डिजीटल पेमेंट के चलन को लेकर पीएमओ ने जानकारी दी है कि अगस्त 2017 तक डेबिट कार्ड के जरिए लेने देन करने का चलन 50 फीसदी बढ़ा। यानि डेबिट कार्ड के ​जरिए लेन—देन करने का आंकड़ा 26.55 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। जबकि साल 2016 में यही आंकड़ा 13.05 फीसदी था।