उत्तर प्रदेश के नोएडा के निवासियों के लिए ये खास खबर है। डीएमआरसी के इशारों के अनुसार बहुत दिन से प्रतीक्षित नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा के सेक्टर 62 तक की ब्लू लाइन मेट्रो अब इस साल के अंत तक दौड़ती हुई दिख सकती है।
इन दो मेट्रो स्टेशनों के बीच बहुप्रतीक्षित मेट्रो लाइन इसी साल दिसंबर माह के मध्य तक सुचारु रूप से चलती हुई दिख सकती है। ये लाइन चालू हो जाते के बाद मध्य नोएडा में रहने वाले लोगों को इसका खास फायदा पहुचेगा।
दिल्ली मेट्रो की नीली लाइन में होने जा रहे विस्तार से करीब 6 स्टेशन कवर किए जाएंगे। इसके तहत नोएडा सेक्टर 34, नोएडा सेक्टर 52, नोएडा सेक्टर 61, नोएडा सेक्टर 59, नोएडा सेक्टर 62 व नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी स्टेशन को कवर किया जाएगा। यह पूरा मार्ग एलिवेटेड है। इसकी लंबाई करीब 6.8 किलोमीटर है।
इस रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशन NH-24 के पास में है। वहीं इस विस्तार का सबसे आखिरी स्टेशन इलेक्ट्रोनिक सिटी सेंटर है जो नोएडा-गाजियाबाद सीमा पर है।
इसी के साथ ही इस साल के अंत तक गुलाबी लाइन के दो सेक्शन भी खोले जा सकते हैं। पहला विस्तार लाजपत नगर से मयूर विहार फ़ेस 1 का है। यह सेक्शन 9.7 किलोमीटर लंबा है। पहले इस सेक्शन को नवंबर के आखिरी तक चालू करना था, लेकिन बाद में ये तारीख आगे बढ़ा कर दिसंबर के अंत तक कर दी गयी है।
वहीं गुलाबी लाइन का दूसरा विस्तार शिव-विहार से त्रिलोकपुरी के बीच है। यह सेक्शन की लंबाई 17.8 किलोमीटर है।