Thu. Dec 19th, 2024
    noida police

    18 अप्रैल: नोएडा जिले की थाना बादलपुर पुलिस ने बुधवार रात तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये बदमाश पहले भी चोरी व लूटपाट के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

    पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात गश्त के समय पुलिस ने एक सूचना के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।

    उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए चोरों ने अपना नाम राजा उर्फ राजू, दीपक कुमार पांडे तथा माजिद बताया।

    उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। इन लोगों ने वाहन चोरी की कई अन्य वारदातें करना स्वीकार किया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *