Mon. Dec 23rd, 2024

    लॉस एंजेलिस, 16 अगस्त (आईएएनएस)| नोआह सेंटिनियो और लाना कोंडोर ने इस बात का ऐलान किया है कि वे दोनों ‘टू ऑल द बॉयज आई हैव लव्ड बिफोर’ के तीसरे संस्करण की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने यह भी कहा कि इस नेटफ्लिक्स फिल्म के दूसरे भाग का प्रीमियर 12 फरवरी को होगा।

    दोनों ने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया। सेंटिनियो द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में ये दोनों कलाकार यह कहते नजर आ रहे हैं : “दोस्तों! हम ‘टू ऑल द बॉयज..3’ के सेट पर हैं। हम ‘टू ऑल द बॉयज..3’ की शूटिंग कर रहे हैं। यह अब तक की सबसे शानदार बात थी कि हमने इसे लंबे समय तक एक सीक्रेट की तरह से छिपाकर रखा और यह काफी मुश्किल था।”

    सेंटीनियो ऑरिजिनल फिल्म में पेट्रिक के किरदार में हैं।

    दोनों ने साथ ही कहा, “आप सभी बेहद सपोर्टिव रहे हैं और आपने बहुत प्यार और सब्र दिखाया है। इसलिए हम बताना चाहते हैं कि हमारी फिल्म जल्द ही आ रही है। क्य, आपको और ज्यादा चाहिए? ‘टू ऑल द बॉयज ..पी.एस. आई स्टिल लव यू’ का प्रीमियर 12 फरवरी को होगा।”

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *