Thu. Jan 9th, 2025
    वोडाफोन प्लान

    भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में शुमार वोडाफोन ने इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए नॉएडा में एक बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई है। आपको बता दें कि नॉएडा सेक्टर 18 के एक बस स्टैंड पर कंपनी ने फ्री वाईफाई देने की घोषणा की है।

    वोडाफोन दिल्ली के बिज़नेस हेड अलोक वर्मा ने बताया, “वोडाफोन नॉएडा को एक स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमें ख़ुशी है कि हम शहर के लोगों के लिए मुफ्त इन्टरनेट सेवा दे सके हैं। यह मुफ्त वाईफाई ‘डिजिटल इंडिया’ की ओर एक कदम है, जिससे लोगों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा जा सके। जैसे-जैसे लोग वोइस कॉल को छोड़कर डेटा को अपना रहे हैं, वाईफाई ऐसे लोगों के लिए एक बेहतर और उपर्युक्त विकल्प है।”

    वोडाफ़ोन की इस सुविधा के जरिये कोई भी ग्राहक प्रतिदिन 20 मिनट तक फ्री डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस योजना की विशेष बात यह है कि फ्री वाईफाई के लिए यह जरूरी नहीं है, कि आप वोडाफ़ोन के ग्राहक हों। आप किसी भी अन्य कंपनी के ग्राहक होते हुए भी फ्री इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।

    वोडाफोन फ्री इन्टरनेट गुडगाँव

    इस सन्दर्भ में वर्मा ने आगे बताया, “मोबाइल ग्राहक अब फ्री डेटा के इस्तेमाल से ज्यादा आनंद ले पायेंगे। बस स्टैंड पर उपलब्ध डेटा सुविधा को सभी ग्राहक इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे उनका मोबाइल नेटवर्क कोई भी हो। हम सभी से यह आग्रह करते हैं कि वे वोडाफ़ोन की इस सुविधा का इस्तेमाल करें और फ्री इन्टरनेट का आनंद लें।”

    आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वोडाफ़ोन ने फ्री इंटरनेट ग्राहकों को दिया है। सिर्फ दिल्ली एनसीआर की यदि बात करें तो वोडाफोन ने कुल 116 जगहों पर फ्री वाईफाई मुहैया करवाया है, जिनमे बड़े हॉस्पिटल, मॉल और कॉलेज आदि शामिल हैं। बस स्टैंड की यदि बात करें तो यह तीसरा स्थान है जहाँ वोडाफोन का फ्री वाईफाई उपलब्ध है। इससे पहले हुडा सिटी सेंटर और गुडगाँव सेक्टर 14 में फ्री वाईफाई मुहैया कराये गए हैं।

    इसके अलावा यदि आप दिल्ली के किसी वोडाफोन सेवा केंद्र पर जाते हैं, तो आप वहां भी फ्री डेटा ले सकते हैं। यदि आप वोडाफोन ग्राहक हैं और आपने 255 रूपए से अधिक का रिचार्ज कराया है तो आप प्रतिदिन 1 जीबी का मुफ्त डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।